निवेश के लिए 1% का नियम





निवेश के लिए 1% का नियम हमारी हैबिट्स ऑफ़ इन्वेस्टिंग को दर्शाता है आज के आधुनिक जीवन में किसी के लिए भी बचत करना आसान कार्य नहीं है हम आज भौतिकवादी दुनिया में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं

आज दुनिया में हर चीज पैसों से आती है जैसा कि हम जानते है कि रोटी कपड़ा मकान शिक्षा और उससे भी कहीं ज्यादा वस्तुएं है जो हमारे जीवन की जरूरत बन गई है हर वस्तु का अपना एक मूल्य है

निवेश के लिए 1% का नियम यह कहता है कि इस भौतिकवादी दुनिया में से आपको अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी आमदनी में से कुछ बचत की धनराशि निकालनी होगी

अगर आप अपनी आमदनी में से 20% की धनराशि की बचत करते है तो आप कुछ समय बाद समृद्ध और धनवान व्यक्ति कहलाते है लेकिन 20% की राशि की बचत करना आसान कार्य नहीं है इसे आसान बनाने के लिए हमें अपनी आमदनी में से 1% की बचत की शुरुआत करनी पड़ती है 1% बचत हर किसी के लिए आसान कार्य है 

और फिर धीरे-धीरे इस 1% को हमें अपने लक्ष्य है यानी 20% की ओर लेकर जाना होता है इस नियमानुसार हमें अपनी इन्वेस्टिंग की आदतों में जब तक सुधार करना होता है जब तक हम अपने लक्ष्य को हासिल ना कर ले

जब हम अपनी 20% बचत के लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं फिर हमें उसे निरंतर स्थिर रखते हुए आगे बढ़ना होता है

निवेश के लिए 1% के नियम से कोई भी निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार आसानी से धन समृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है निवेश के इस मार्ग को अपनाना एक कठिन कार्य है लेकिन यह एक असंभव कार्य भी नहीं है

Comments