यह बुक Robert T. Kiyosaki के द्वारा लिखी गई है यह बुक हमें Leverage- "एक अतिरिक्त शक्ति" के बारे में बताती है
इस अतिरिक्त शक्ति या लिवरेज के द्वारा
हम किसी भी कार्य को करने की समय सीमा को घटा सकते हैं आज के 5000 वर्ष पहले, मानव सभ्यता के द्वारा नावों से एक जगह से दूसरी जगह पर जाया जाता था
लेकिन उसी मानव ने Leverage का प्रयोग करते हुए wind Energy का उपयोग किया और नावों के द्वारा हमने अपने आँवा गमन के मार्ग को कई
गुना बड़ा दिया है और वर्तमान युग में पानी के जहाजों ने हमे पूरी दुनिया से जोड़
दिया और एक विशालका्य Industry के रूप ने जन्म ले लिया है
Leverage (एक अतिरिक्त शक्ति) हर कही पाया जाता है, मानव सभ्यता आज जिस भी किसी मुकाम पर है वह एक Leverage की देन है और यह विशेष गुण सिर्फ मानव प्रजाति में
ही पाया जाता है
धन-सम्पदा से भरपूर व्यक्ति
भी दुसरे व्यक्ति से अतिरिक्त काम करवाकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए “मानव अतिरिक्त शक्ति” का उपयोग करता है
आज के दौर में जिस प्रकार
हमारे पास हर क्षेत्र में जो भी साधन उपलब्ध है वह एक Leverage का कार्य करते है उसी प्रकार वित्तीय क्षेत्र में भी Leverage के प्रयाप्त संसाधन उपलब्ध है
जब हम फाइनेंसियल लिवरेज की
बात करते है तो आज भी हम पुराने और अप्रयाप्त संसाधनों का अधिक उपयोग करते है और
अपने भविष्य को खतरे में डाल देते है
जैसे- कम ब्याजदर के बैंक
फिक्स्ड डिपाजिट, पोस्ट ऑफिस की पुरानी
योजनाये और अनरेगुलेटेड जमा योजनाओ में निवेश करके अपना धन आगे बढ़ाना
मध्यमवर्ग की यह सोच होती
है कि फाइनेंसियल लिवरेज बहुत जोखिम भरे हुये होते है इस कारण यह वर्ग फाइनेंसियल
लिवरेज का उपयोग नही करते है और उच्च आय वाले वर्ग के लिए, वह लोग एक अतिरिक्त शक्ति तौर पर उनके उपयोग में आ
जाते है
जब हम ऋण की बात करते है तो
वह दो भागो में विभाजित किया जाता है Good Debt और bad debt.
धनवान व्यति Good Debt का उपयोग एक अतिरिक्त शक्ति के तौर पर अपने
व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए काम लेता है और मध्यम वर्ग इसे अपनी सम्पति को कम
करने के लिए उपयोग में लेते है
Good Debt और bad debt का उपयोग करना किसी खुली तलवार के साथ खेलने के बराबर भी हो सकता है
अत: इसे एक अतिरिक्त शक्ति
तौर पर काम लेने की कला में हमे विशेषज्ञता हासिल करनी पड़ती है
Arth
Prabandhan
viren251989@gmail.com

Comments
Post a Comment