यह बुक Robert T. Kiyosaki के द्वारा लिखी गई है यह बुक आपको पैसों का व्यवहारिक ज्ञान बताती है कि हमारी आज की शिक्षा-व्यवस्था और हमारा समाज यहां तक कि हमारे माता-पिता भी हमें यही कहते हैं कि “मेहनत से पढ़ो और अच्छे नंबर लाओ” क्योंकि ऐसा करने पर आपको एक अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी मिल जाएगी
आज शिक्षा का मतलब एक अच्छी नौकरी
प्राप्त करना ही रह गया है इसके उदाहरण हमें समाज में देखने को मिल जाएंगे आज के
दौर में हमारी शिक्षा हमें बताती है कि कैसे हम चूहा दौड़ की दुनिया में फंसते जा
रहे हैं अच्छी शिक्षा का मतलब अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी प्राप्त करना और फिर
खर्चों में और सरकार की टैक्स गणनाओं में फँस कर कभी न संतुष्ट होने वाली जिंदगी
में फंस जाना
Robert T. Kiyosaki कहते
हैं कि नौकरी आपको कभी भी अमीर नहीं बना सकती एक अच्छी नौकरी एक अच्छे अनुभव के
लिए जरूरी हो सकती है लेकिन अमीर बनने के लिए कभी नहीं
Robert T. Kiyosaki के
द्वारा अमीर बनने के कुछ नियम-:
1. अमीर
लोग पैसों के लिए काम नहीं करते
2. पैसे
की समझ क्यों दिखाई जानी चाहिए
3. अपने
काम से काम रखो
4. टैक्स
का इतिहास और कॉरपोरेशन की ताकत
5. अमीर
लोग पैसों का अविष्कार करते हैं
6. पैसों
के लिए काम ना
करें सीखने के लिए काम करें
Arth Prabandhan

Comments
Post a Comment