आपको बस जरुरत है एक अच्छी बोद्धिक
सम्पंदा की ज्यो आपके सही निर्णय लेने में आपकी मदद कर सके और आपके द्वारा अपनी
भावनाओ को नियंत्रण में रख सके
यह बुक भावनात्मक अनुशासन पर नियंत्रण
रखना सिखाती है
बेंजामिन ग्राहम कहते हैं कि आपके निवेश
पर आपके व्यवहार का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है अगर आप अपने व्यवहार और निवेश के
सिद्धांतों को नियंत्रित कर लेते हैं तो आप एक समझदार निवेशक बन सकते हैं
जब हम अपने निवेश की शुरुआत करते हैं तो
हमें बाजार से मूल्यवान और अब अमूल्यवान सुझाव मिलना प्रारंभ हो जाते हैं और हम
हमारे द्वारा बनाए गए इन्वेस्टमेंट फ्रेमवर्क को छोड़कर बाजार में मौजूद सुझावों
पर ध्यान देना लग जाते हैं और हमें अंत में हमारा परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं
मिल पाता है
इस बुक के माध्यम से सदी के सबसे महान
वैज्ञानिक सर आइज़क न्यूटन के शेयर मार्केट का अनुभव भी बताया गया है कि कैसे
उन्होंने इंग्लैंड की साउथ सी नामक कंपनी में अपना निवेश प्रारंभ किया और उस समय
लगभग 20000 पाउंड का नुकसान उठाया जो कि लगभग 3 मिलियन डॉलर के बराबर था वर्ष 2002-3 की गणना के अनुसार.
Arth Prabandhan

Comments
Post a Comment