The Intelligent Investor

 



यह बुक बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखी गई है इस बुक को इक्विटी के सबसे बड़े इन्वेस्टर वारेन बुफेट के द्वारा भी Recommend किया है यह बुक कहती है कि जीवन में सही निवेशक बनने के लिए आपको एक समझदार निवेशक बनना पड़ेगा और इसके लिए बहुत ज्यादा IQ लेवल, इनसाइड इनफार्मेशन या Business Insight इनफार्मेशन
के knowledge की आवश्यकता नही है

आपको बस जरुरत है एक अच्छी बोद्धिक सम्पंदा की ज्यो आपके सही निर्णय लेने में आपकी मदद कर सके और आपके द्वारा अपनी भावनाओ को नियंत्रण में रख सके

यह बुक भावनात्मक अनुशासन पर नियंत्रण रखना सिखाती है

बेंजामिन ग्राहम कहते हैं कि आपके निवेश पर आपके व्यवहार का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है अगर आप अपने व्यवहार और निवेश के सिद्धांतों को नियंत्रित कर लेते हैं तो आप एक समझदार निवेशक बन सकते हैं

जब हम अपने निवेश की शुरुआत करते हैं तो हमें बाजार से मूल्यवान और अब अमूल्यवान सुझाव मिलना प्रारंभ हो जाते हैं और हम हमारे द्वारा बनाए गए इन्वेस्टमेंट फ्रेमवर्क को छोड़कर बाजार में मौजूद सुझावों पर ध्यान देना लग जाते हैं और हमें अंत में हमारा परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं मिल पाता है

इस बुक के माध्यम से सदी के सबसे महान वैज्ञानिक सर आइज़क न्यूटन के शेयर मार्केट का अनुभव भी बताया गया है कि कैसे उन्होंने इंग्लैंड की साउथ सी नामक कंपनी में अपना निवेश प्रारंभ किया और उस समय लगभग 20000 पाउंड का नुकसान उठाया जो कि लगभग 3 मिलियन डॉलर के बराबर था वर्ष 2002-3 की गणना के अनुसार.

Arth Prabandhan

VIREN251989@GMAIL.COM

Comments