The Richest Person of the Babylon






यह बुक George Samuel Clason के द्वारा लिखी गई है इस बुक में लेखक के द्वारा बताया गया है कि-

Ø धन वह माध्यम है जिससे धरती पर आपकी सफलता मापी जाती है

Ø धरती के द्वारा दी गई सर्वश्रेष्ट चीजों का आनंद धन से ही उठाया जाता है

Ø धन आज भी उन्हीं नियमों से संचालित होता है जो आज के 6000 साल पहले बेबीलोन के अमीर लोगों के समय नियंत्रित होता था

 

लेखक द्वारा इस बुक में धन के सात नियम बताए गए हैं-:

1.  अपने बटुए को भरने की शुरुआत करें

2.  अपने खर्चो को काबू में रखें

3.  अपने स्वर्ण की वृद्धि करें

4.  नुकसान से खजाने की रक्षा करें

5.  अपने के स्वर्ण को लाभदायक निवेश में बदलें

6.  अपने भविष्य की आमदनी को सुनिश्चित करें

7.  अपने कमाने की क्षमता को लगातार बढ़ाएं

 

 

इस बुक में बेबीलोन का सबसे अमीर व्यक्ति का नाम अरकद था वह अपनी संपत्ति के लिए पूरे शहर में प्रसिद्ध था और बेबीलोन का सबसे बड़ा दानवीर भी था

अरकद के सभी दोस्त उसके साथ पढ़े-लिखे और खेले थे लेकिन अरकद उन सभी से धन संपत्ति के मामले में बहुत आगे निकल गया था अरकद बताता है कि उसने वह सात नियमों का पालन किया और वह बेबीलोन का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया


Arth Prabandhan

VIREN251989@GMAIL.COM

Comments