Wallace D. Wattles के द्वारा लिखी गई है यह बुक द साइंस ऑफ गेटिंग रिच के बारे में बताती है मानव सभ्यता के द्वारा एक समाज बनाया गया है और उस समाज में एक सिस्टम बनाया गया है आज के इस सिस्टम में हमें हर वस्तु के आदान-प्रदान के लिए धन की आवश्यकता होती है जिसके पास जितना ज्यादा धन होगा वह व्यक्ति उतना ही अमीर कहलाएगा
लेखक बताते हैं कि पैसा कमाना एक अच्छी बात है लेकिन हमारे समाज में आज भी अमीर व्यक्ति को गलत और अंहकारी नजरों से देखा जाता है
धन-समृद्धि को प्राप्त करने की पहली अवस्था होती है हमारा माइंड सेट.
धन समृद्धि को प्राप्त करने के लिए हमें
हमारा माइंड मेकअप करना पड़ता है
धन समृद्धि को प्राप्त करने की दूसरी
अवस्था होती है हमारे सकारात्मक विचार.
जब हमारे मस्तिष्क में सकारात्मक विचार
किसी चीज को प्राप्त करने के बारे में सोचते हैं तो हमारा जुड़ाव सीधे दिव्य
प्रकृति से होता है और हमें वह संपूर्ण चीजें प्राप्त होना शुरू हो जाती है जो
हमें अमीर बनने में हमारी मदद करती है
Arth Prabandhan

Comments
Post a Comment